गुरुग्राम विश्वविद्यालय में ग्लोबल इंडियन डायस्पोरा कबड्डी लीग (GI-PKL) 2025 के मौके पर Tamil Lions के कोच Suresh Narwal ने एशियानेट न्यूज़ से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में कबड्डी का परिदृश्य किस तरह बदल गया है - खिलाड़ियों के लिए कोई मंच न होने से लेकर अब प्रतिभाओं को चमकने के कई अवसर मिल रहे हैं।